शुभम,
ज्योतिषशास्त्र में गुरु ( बृहस्पति ) का बड़ा महत्त्व है और हमारे जीवन में भी | आज हम यहाँ गुरु के आने वाले गोचर का कैसा प्रभाव होगा उसके बारे में बात करेंगे |गुरु आकाश तत्व का ग्रह है | ज्यादातर शुभत्व के साथ इसको जोड़ा गया है | जीवन में धर्म , पत्नी , संतान , दाम्पत्यजीवन और धन के साथ गुरु को जोड़ा गया है | शरीर में मेद (fat) के साथ जुड़ा हुआ है | कोष की वृद्धि के लिए भी यह जवाबदार है | वैसे तो अप्रैल माह में गुरु वायु तत्व की स्थिर राशि कुम्भ में प्रवेश कर चुका पर फिर वक्री होकर वापिस मकर राशि में भ्रमण कर रहा है | और अब अनुवक्री होते हुए कुम्भ राशि में २०-११-२०२१ को रात को २३-२० मिनिट पर प्रवेश कर रहा है | गुरु का स्वभाव है वृद्धि करना , और जिसके घर जा रहा है वह है न्याय के देवता शनि, और उनका का कार्य है संकुचित करना | तो चलिए देखते है की यह गुरु का कुम्भ राशि का गोचर १२ राशियों के जातक पर कैसा प्रभाव डालेगा |
1. मेष:
यह गोचर मेष राशि के जातको के लिए शुभदायी रहेगा । आय मे बढ़ोतरी होगी । जिस व्यक्ति ने पिछले साल अपना व्यापार शुरु किया या फिर अपने पुराने व्यापार को आगे बढ़ा ने मे मेहनत की, उनको यह साल अपनी मेहनत का फल मिलता नजर आएगा । जो लोग घर लेने का सपना देख रहे हैं उनका सपना पूरा करने मे यह गोचर सहायक होगा । दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा । भाई बहनो के बीच यदि मन मुटाव हैं तो वह दूर होगा और आत्मीयता मे बढ़ोतरी होगी । जो लोग विदेश व्यापार से जुड़े हैं उन्हे थोडा सम्भालने की आवश्यकता है । बाकी भाग्य का साथ आपको मिलता रहेगा ।
2. वृषभ:
इस गोचर मे आपको अपने किये गए कार्यो का अपेक्षा के अनुरुप फल नहीं मिलेगा । जिसके चलते आपको थोडी निराशा प्राप्त होगी। मानसिक चिंता आपको सताएगी । नौकरी करते हुए जातको के लिए समय अनुकुल रहेगा । व्यापार वर्ग को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी हालाँकि बड़े बुजुर्ग और गुरुजनो का आर्शीवाद साथ रहेगा । जो लोग विदेश जाने के लिये प्रयास कर रहे हैं उन्हे सफलता मिल सकती है । कुटुम्ब से लाभ प्राप्त हो सकता है । दाम्पत्यजीवन को थोडा सम्भालने की जरुरत हैं । जो लोग अपने लिये जीवनसाथी की खोज कर रहे हैं उन्हे थोडा धैर्य बरतने की सलाह है । यह समय आपके लिये मध्यम रहेगा ।
3. मिथुन:
यह गोचर आपके लिए लाभदायी रहेगा । जो मानसिक दुविधा आपको सता रही है उनसे जल्द ही छुटकारा मिलेगा । यदि धार्मिक यात्रा करने की सोच रहे हो तो इस समय मे मुमकिन होगा । व्यापार मे कमी होने कि सम्भावना दिख रही है । पिता से लाभ प्राप्त हो सकता है । उनका साथ आपके आत्मविश्वास और साहस की मात्रा को बढ़ा देगा । जो लोग शादी के लिये उत्सुक हैं उन्हे शुभ समाचार प्राप्त हो सकते है । आप के अंदर एक सकारात्मक उर्जा का संचार होगा । आप एक नए उत्साह और आगाज़ के साथ आगे बढोगे । छोटे भाई बहनो से मिलन मुलाकात की सम्भावना बन रही है । अपने प्रेम सम्बंध को आप शादी मे बदल ने का काम इस समय कर पाओगे। संतान संबंधी शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है ।
4. कर्क:
आपके लिए यह गुरु का गोचर मिश्रफलदायी रहेगा | कौटुम्बीक मतभेद दूर होंगे , और शान्तिदायक वातावरण स्थापित होगा | भौतिक सुख समृद्धि में बढ़ोतरी होगी | आकस्मिक लाभ होगा | यदि पहले से डायाबिटीस , बी पी जैसे रोगो से पीडित हो तो स्वास्थ्य का ज्यादा ख्याल रखें | खान – पान में ध्यान रखना अति आवश्यक है | विधार्थी वर्ग को पढ़ाई में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है | एकाग्रता बनी रहे उसके लिए प्राणायाम , गुरु के मंत्रजाप कर सकते है | गणेश उपासना भी आप के लिए लाभदायी होगी | भाग्य का साथ कम रहेगा किन्तु परिश्रम से आप मन चाहा परिणाम प्राप्त कर सकते है |
5. सिंह :
आपको यदि अपने शादी से सम्बन्धी चिंता है तो इस समय दूर होगी | जिसे अपने दाम्पत्यजीवन में तकलीफ आयी है वह दूर होती नजर आएगी और जीवनसाथी के साथ सम्बंध मधुर बनेगे | मानसिक शान्ति मिलेगी | जो लोग सामाजिक कार्य से जुड़े हुए है उनके मान सन्मान में बढ़ोतरी नजर आएगी | सरकारी नौकरी की तलाश जिनको है उनको इस समय अपनी मंजिल मिल सकती है | साझेदारी में जिसका व्यापार चल रहा है उन्हे अपना व्यपार आगे बढ़ाने का अवसर मिलेगा और भागीदारों से हुआ मन मुटाव दूर होगा | आपके जीवन की गाड़ी दौड़ पड़ेगी | यह समय मोटापे से बचियेगा , आपके वजन मे भी बढ़ोतरी हो सकती है ।
6. कन्या:
इस समय जो जातक अपने लिए नौकरी ढूंढ रहे हैं उन्हे नौकरी मिल सकती है । आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता है । यदि कोई गाड़ी या वाहन खरीदने की सोच रहे हो तो इस समय खरीद सकते है । किसी धार्मिक कार्ये मे खर्च हो सकता है । जो लोग शेयर बाजार से जुड़े है उन्हे लाभ प्राप्त हो सकता है । कोर्ट कचहरी के कार्यो मे यदि फँसे हुए हैं तो उसमे से निकलने की राह मिल सकती है । यह समय वाणी की मधुरता आपका हर बिगडा काम बना देगी । आप अपने वाक चातुर्य से सबको मंत्र मुग्ध करेगे । आप के कार्यक्षेत्र मे आप का बोलबाला रहेगी । बस संयम बनाए रखिएगा । पिता से बातचीत करने मे ध्यान रखे, संबंध बिगड सकते है । बाकी समय अच्छा रहेगा ।
7. तुला :
आपके लिय यह समय बहुत ही फायदेमंद रहेगा । अपने प्रेम प्रसंगों को शादि मे परिवर्तित कर पाएगें । अपने कार्य मे एकदम एकाग्रित रहेंगे । विधार्थी वर्ग को पढाई मे सफलता मिलेगी । एकाग्रता से अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ पाएगे । व्यपारीवर्ग को व्यापार मे सफलता मिलगी । नौकरीपेशे जातक को अपने ऊपरी अधिकारी से सहायता प्राप्त होगी । बड़े भाई बहनो से लाभ प्राप्त हो सकता है । स्वयं को अध्यात्मिक उन्नती के मार्ग पर ले जा पाएगे । जो घर लेने की सोच रहे हैं, उनके लिए यह समय सही रहेगा । बचत मे थोडा ध्यान दें, थोडे आकस्मिक खर्चे हो सकते हैं । अपने परिवार के ऊपर या फिर अपने स्वास्थ्य के ऊपर खर्च करना पड़ सकता है ।
8 . वृश्चिक :
यह समय आपके सुख में वृद्धि होने की संभावना है | माता के साथ सम्बन्ध मधुर होंगे | कार्यक्षेत्र में शुभ बदलाव आएगा | जो लोग franchise ले कर अपना व्यापार बढ़ा करने की सोच रहे हैं , वह आगे बढ़ सकते हैं | अपनी सृजनात्मकता को बढ़ाने का मौका मिलेगा और आप के कार्य की सराहना होगी | लेकिन आपकी भावनाओ को ठेस पहुँच सकती है | अपने बेहद ही नजदीकी व्यक्ति से मन मुटाव के ग्रह योग बन रहे हैं | प्रेम विवाह करना चाहते हैं , तो थोड़ा समय रुक जाहिए , इसके लिए अभी समय सही नहीं है | तकनीकी चीजों से जुड़े जातक , नौकरीपेशा या विद्यार्थी अपने कार्य में ज्यादा सावधानी बरते | शादीशुदा स्त्रिया अपनी सास से सम्बन्ध सुधार पाएँगी | यह समय आपके लिए ज्यादातर सही रहेगा |
9. धनु :
पिछले साल आपके कार्य में जो कमी आयी होगी इस समय उस मे वृद्धि होगी । आप के प्रयत्नो में भी बढ़ोतरी होगी । परदेशगमन के लिये यह समय अच्छा प्रतीत हो रहा है । पू जा पाठ , यज्ञ आदि कार्यो के लिये समय सही है । आपके मानसिक स्वास्थ्य में सुधार होगा । व्यापार मे वृद्धि होने मे अभी देर है ,हौसला बना कर आगे बढ़ते रहिये , आप की महनेत का फल आप को बडी ही जल्द मिलने वाला है । घर से दूर , परिवार से दूर रहने के योग बन रहे हैं । कार्य के सिलसिले में आपको बाहर रहना पड़ सकता है । जिसके चलते आपको अपनी माता के स्वास्थ्य के बारे मे चिंता रहेगी । कष्ट दायक समय मे हनुमान चालिसा का पाठ या कुलदेवी उपासना आपको सहायता अवश्य करेगी।
10. मकर:
आपको विदेश से कुछ लाभ प्राप्त होने के योग बन रहे हैं । यदि आप export – import का व्यापार कर रहे हे तो आप को लाभ मिलने की सम्भावना है । भाई बहनो से सम्बंध बिगड सकते हैं । किंतु आपका परिपक़्व स्वभाव आपके रिश्तो में कड़वाहट लाने से बचाएगा | नौकरी कर रहे जातक को पदोन्नति मिलने के योग बन रहे है | जिन के पास काम नहीं है उनको काम मिलेगा | ननिहाल से सम्बन्ध सुमधुर बने रहेंगे | आकस्मिक लाभ होने की संभावना है | यदि आपने कुछ लोन के लिए आवेदन किया हुआ है तो लोन मिल सकता है | मित्रो के साथ सम्बन्ध अच्छे बनाए रखिये, उनसे उलझन हो सकती है | यदि कोई कागज़ी कार्यवाही करनी है तो बेहद ध्यान से सोच समझ कर कीजिए | समय आपके लिए मध्यम रहेगा |
11. कुम्भ:
आपके लिए यह समय आपकी परेशानी को कम करने में मदद करेगा | साढ़ेसाती के चलते जो भी परेशानी आपको झेलनी पड़ रही है उसमें कमी आएगी | और परेशानी में से रोशनी की किरण मिलेगी जो आपको आपकी मंजिल तक पहुँचाएगा | आर्थिक लाभ प्राप्त होने की संभावना है | विवाह के ग्रह योग बन रहे हैं | घर में कोइ मांगलिक कार्य भी हो सकता है | जो लोग कोर्ट कचहरी से जुड़ा कार्य कर रहे है उनके लिए समय अनुकूल रहेगा | स्वास्थ्य को संभालना आवश्यक है | खाना पान की बुरी आदतों को सुधारना आपके लिए सही रहेगा | सरकारी कामकाज में अनुकूलता रहेगी | जो लोग उच्च विद्या प्राप्त करना चाहते है उन्हें इस समय अवश्य मौक़ा प्राप्त होगा | थोड़ी परेशानी आएगी पर आगे बढ़ते रहियेगा | आने वाला कल सुख की अनूभिति देगा |
12. मीन:
यह समय आपके लिए थोडा कठिन रहेगा | आपके कार्यों को सराहना नहीं मिलेगी | चाहे कुछ भी करले, आपको लगेगा , आपको किसीका साथ नहीं मिल रहा है। आपको सब चिंता छोड़ कर अपने ध्यय की ओर निकल पड़ना है | यदि कोई बुरी आदत लगी है तो यह वक्त है उसे सुधारने का | कोर्ट कचहरी के कार्यो से दूर रहिए | कुछ सीखने में , या धार्मिक कार्य में अपने पैसे को लगाए , ताकि आपको सही दिशा मिले | व्यर्थ के खर्चे हो सकते है | स्वास्थ्य यदि बिगड़ा हुआ है तो सुधार आ सकता है | व्यापार वर्ग अपनी पूरी ताकत लगा दीजिए , खूब परिश्रम कीजिए ,सफलता अब ज्यादा दूर नही है | ज्यादा उलझन लगे तो भगवान विष्णु की आराधना करें |
यह एक सामान्य फलकथन है , यदि आप अपनी जन्म कुंडली के द्वारा परामर्श लेना चाह्ते हैं तो Cosmo call के संग आप हमसे बात कर सकते है ।
Nice article. Please share that in simple terms how or by which force a planet become VAKRI & ANUVAKRI… Thanks.
All the plantes are having their motion in force with respective other plantes of solar system including Sun. Vakri Gati is the illusion when a planet seems moving downword with respect to sun.
Very good analysis….. Keep going.
Nice article..very informative