युति दो शरारती ग्रहों की: मंगल-राहु युति २०२१ | Mars-Rahu Conjuction 2021

By Namrata Oza

शुभम,

आप ने देखा होगा की दो शैतान बच्चे अगर मिल जायेतो कोई भी जगह का क्या हाल करते है ? घर वाले, स्कूल वाले सब परेशान हो जाते है । शिक्षक तो थक हार के दोनोको अलग कर देता है या फिर उन्हे प्रिंसीपाल के पास भेज देता है । अभी अवकाश मे कुछ एसा ही होनेजा रहा है , दो शरारती बच्चे राहु और मंगल एक साथ एक ही जगह पर बहोत ही नजदीक बीराजमान हो रहे है । अभी क्या बवाल मचायेगे येह दोनो चलिये जानते है थोडा बहोत इनकी शररात को बारे मे । 

यह साल राहु वृषभ राशि मे गोचर कर रहे है । और अब 22 फरवरी 2021 से मंगल भी वृषभ राशि मे बिराजमान हो गये है । 24 मार्च से मंगल राहु के बहोत ही  करीब आजायेगा । 29 मार्च को दोनो एक अंश पे बिराजमान हो जायेगे। तो 24 मार्च 2021 से लेकर 5 अप्रिल 2021 तक का समय मुश्केलि या परेशानिया ला सकता हैमंगल राहुकि युति अंगारक योग बनाती है । मंगल अग्नितत्व का ग्रह है और राहु वायु तत्व से झुडा है । तो आप सोचो अग्नि और वायुके मिलन से क्या होता है? आग्नि को वायु मिलने से अग्नि और तेज भडकने लगती है । किंतु साथ मे अग्नि को बुझा ने मे भी समर्थ रहेगा वायु ।  यह उग्रताउत्पन्न करता है । आक्रमकता प्रदान करता है । जातक को नकारात्मक उर्जा बढाता है । एसे समय  कोई कार्य  आसानी से पुरे नहीं होते है ।  इस योग के दौरान व्यक्ति असमंजसमे आ जाता है । अकस्मात भय , दुर्घटना घटित होना , त्वाचा से झुडी तकलीफ या फिर infectious diseases , खून की कमी जैसी समस्या का सामना करना पड सकता है।

मेदनीयज्योतिष को लेकर बात करे तो यह योग शेयर मार्केट मे volatile trend ला सकता है । मार्केट मे मंदी की लेहरआ सकती है इन दिनो मे । वक्सीन को लेकर बडे परिणाम मिल सकते है । middle east countries like  साउदी अरेबीया , साउथ आफ्रीका , नाइजीरिया,सुदान जैसे देश को आफतो का समना करना पड सकता है । अनचाही घटना का सामना करना पड सकता है । जमीनसे जुडी बातो मे भी कुछ बदलाव आसकता है । किसान आंदोलोन को लेकर कोई परिणाम मिल सकता है । अगर हम इसे हकारात्मक रुप से देखे तो संशोधन के विषय मे बहोत बडा फायदा ला सकता है । जमीन मकान से जुडे काम मे अग्रेसन ला सकता है जिससे काम की तीव्रता मे बढोतरी हो सकती है।   अब जानती है जातक ज्योतिष के अनुसंधान मे 12 राशि पे क्या प्रभाव पडेगा । आपको यह आर्टिकल इन दिनों क्या सावधानी बरतने की जरुरत है वह बताएगा।

  • मेष :

स्वास्थ्य को सम्भलना बेहद जरुरी है । वाणी पे काबु रखना बेहद जरूरी है । मौन रेहना या कम बोलना आपके लिये फायदेमंद रहेगा । परिवारिक मसलो का समना करना पड सकता है ।  ग़णेशजी की उपसान आपको लाभ करायेगी ।

  • वृषभ :

सिर पे चोट लगने से बचियेगा। जीवनसाथी से सम्बंध बीगड सकते है । गुस्सानाक पर चढा रहेगा। धैर्यबनाए रखियीगा और प्रणायम किजिएगा । क्रोध मे आकर आप आपका काम बिगाड सकते हो तो ध्यान रखना । कुलदेवीकी उपासना आपकेलिये फायदेमंद रहेगा ।

  • मिथुन :

कोर्ट कचेरी से दूर रेहना  अति आवश्यक  है । गिरने से चोट लगना भी हो सकता है । खर्च मे बढ़ोतरी हो सकती है  । खर्च मे काबु रखना , वर्ना आर्थिक संकट का सामना करना पड सकता है ।  भगवान शिवजी की उपसना आपके लिये सहि रहेगी ।   

  •  कर्क :  

बड़े भाई बेहनो से तकरार हो सकती है । कोई कार्य शुरु करने मे विघ्न आ सकता है । यदि कोई नया कार्य शुरु करना है तो यह समय थोडा रुक जाना । संतान सम्बंधी चिंता सता सकती है । investment करने भी खयाल रखियेगा । आध्यात्मिक उन्नति हो सकती है ।

  • सिन्ह :

माता से सम्बंधी चिंता रहेगी । कारकिर्दी को लेकर दुविधा रहेगी । सरकारी कामकाज मे परेशानिया आ सकती है । जमीन से जुडे कार्यो मे बाधाए उत्पन्न हो सकती है । माता पिता के साथ सम्बंध मे कड्वाहट  आ सकती है । श्री सुर्य नारायण की उपासना या भगावन शंकर की उपासना आपका हर कार्य आसान करेगी ।

  • कन्या :

आपके प्रय्त्नो मे कमी आ सकती है । मित्रो से मन मोटाव हो सकता है । छोटे व्यापार वर्ग को व्यापार आगे बढाने मे दिक्कत आयेगी । आपको आर्थिक लाभ मिल सकता है ।  धार्मिक कार्य करने के लिए सही समय और जरुरी भी ।

  • तुला :

धन सम्बंधी परेशानियो का सामना करना पड सकता है । अपने स्वास्थ का खयाल रखना अति आवश्यक है । स्त्री वर्ग आपने स्वास्थ का थोडा ज्यादा खयाल रखना है । शिवजी की उपासना और मा गौरी की पुजा आपको हर जगह पे नयी उम्मीद दिलाएगी ।

  • वृश्चिक :

दाम्पत्यजीवन मे कडवाह्ट आ सकती है । अपने जीवनसाथी को समय दिजिए और तकरार से बचीये । आजीविका मे तकलीफ हो सकती है । पुराने रोग उभर के फिर से सामने आ सकते है । योग प्राणायम और ग़णपतिजी की पुजा अर्चना आपके हर कार्य को आसान बनाएगी ।

  • धनु :

आपके लिये आध्यात्मिक उन्नति के द्वार खुलेगे । कोर्ट कचेरी  के कार्य मे सफलता कम मिलती नजर आयेगी । अपने शत्रुओ से सावधान रेहने की जरुरत है । बृहस्पति देव की उपासना आपके लिये फायदेमंद रहेगी । लोन के लिए यदि अप्लाई किया है तो मिलने में थोड़ी दिक्कते आ सकती है।

  •  मकर :

         आपको इन दिनों संतान सम्बन्धी चिंता सत्ता सकती है।  विद्यार्थी वर्ग को पढ़ाई में परेशानिया आ सकती है।  स्वयं को आध्यात्मिकता से जोड़ने में आपको थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।  कायदे से जुडी चीजों से दूर रहना जरूरी है। रिसर्च करने वाले लोगो को यह समय फायदेमंद रहेगा।  

  • कुंभ

आपको कार्यक्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  माता के साथ सम्ब्नध में मन मोटाव हो सकता है।  घर या गाड़ी लेने का सोच रहे हो तो यह समय थोड़ा रुक जाना।  उच्चा अभ्यास में रुकावट आ सकती है ।

  • मीन :

आप अपने ही एक फ्लो में चलते नजर आओगे।  आपको नए कार्य की शुरुआत करने में दिक्कत आएगी।  भाग्य का साथ काम मिलेंगे।  हर कार्य में मेहनत ज्यादा लगेगी।  आप को भाई बहेनो से मित्रो से मनमोटाव हो सकता है।  भगवान विष्णु की उपासना आपको इन दिनों सकारात्मकता प्रदान करेगी ।   

One Reply to “युति दो शरारती ग्रहों की: मंगल-राहु युति २०२१ | Mars-Rahu Conjuction 2021”

Comments are closed.